Advertisement

OMG: टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों रुपए की बारिश, कुंबले की भी हुई खूब कमाई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जून 2017 में 25 लाख से अधिक के भुगतान की जानकारी दी है। भुगतान की लिस्ट में पूर्व कोच अनिल कुंबले, मौजूदा खिलाड़ियों समेत आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का नाम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 20, 2017 • 13:07 PM
बीसीसीसीआई
बीसीसीसीआई ()
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जून 2017 में 25 लाख से अधिक के भुगतान की जानकारी दी है। भुगतान की लिस्ट में पूर्व कोच अनिल कुंबले, मौजूदा खिलाड़ियों समेत आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का नाम भी है।

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले को अप्रैल के महीने में 48 लाख  (48,75,000.00) रुपये को भुगतान किया गया है। अगर खिलाड़ियों की बात की जाए तो रोहित शर्मा को 1.12 करोड़  (Rs 1,12,55,167) का भुगतान किया गया है। 2015-16 में भारत से बाहर खेले गए इंटरनेशनल टूर्नामेंट से बोर्ड को हुई कमाई से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हिस्सा दिया गया है। अंजिक्या रहाणे को 1.10 करोड़ और रविचंद्रन अश्विन को 1.01 करोड़ रुपये मिले हैं।

Trending


बता दें कि इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं है।

गेंदबाजों की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार को 67,99,997 रुपये, उमेश यादव को 83,63,214 रुपये का भुगतान किया गया है।इसके अलावा मनीष पांडे को 2970112  रुपए, सुरेश रैना को  3,282,757 रुपए और अमित मिश्रा को 4,220,689  रुपए का भुगतान बीसीसीआई ने किया है।

इन खिलाड़ियों को ये भुगतान 2015-16 में भारत से बाहर खेले गए इंटरनेशनल टूर्नामेंट से बोर्ड को हुई कमाई से हिस्से के तौर पर दिया गया है। 

इसके अलावा हैदारबाद क्रिकेट एसोसिएशन को आईपीएल 2017 का फाइनल मैच होस्ट करने के लिए 63,00,000 रुपए दिए गए हैं।

वहीं आईपीएल की टीम नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 15,75,00,000 रुपए और रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 21,00,00,000 रुपए मिले हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS