Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई का पहला वार्षिक कॉनक्लेव धर्मशाला में शुरू

धर्मशाला, 21 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने यहां मंगलवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में क्रिकेट बोर्ड के पहले वार्षिक कॉनक्लेव का उद्घाटन किया। ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, "बीसीसीआई के पहले

Advertisement
बीसीसीआई
बीसीसीआई ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 21, 2016 • 02:57 PM

धर्मशाला, 21 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने यहां मंगलवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में क्रिकेट बोर्ड के पहले वार्षिक कॉनक्लेव का उद्घाटन किया। ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, "बीसीसीआई के पहले कॉनक्लेव की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। धर्मशाला में शुरू हुआ क्रिकेट बोर्ड का वार्षिक कॉनक्लेव।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 21, 2016 • 02:57 PM

हिमाचल में 21 से 24 जून तक चलने वाला यह कॉनक्लेव बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रथम सम्मेलन है। 

Trending

इससे पहले, ठाकुर ने क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह के साथ इसी स्थल पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जश्न मनाया। 

ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि बीसीसीआई की कार्यकारी समिति की बैठक में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के नाम पर भी मोहर लगेगी। 

बीसीसीआई की कार्यकारी समिति की बैठक इस समारोह के अंतिम दिन यानी 24 जून को आयोजित होगी। 

बोर्ड की सलाहकार समिति (सीएसी) में शामिल दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वी.वी.एस लक्ष्मण मंगलवार को कोलकाता में कोच पद के 21 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे। 

बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले इस सारी प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे और जो उम्मीदवार मंगलवार को इंटरव्यू के लिए कोलकाता नहीं पहुंच सकते, उनके पास वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इसमें शामिल होने का विकल्प है। 

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए बोर्ड को कुल 57 प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें से सलाहकार समिति ने 21 के नामों की पुष्टि की है। 

बीसीसीआई ने घोषणा में बताया कि इस कॉनक्लेव की शुरुआत सभी राज्यों के क्रिकेट संघों के मीडिया प्रबंधकों के लिए आयोजित होने वाले कार्यशाला से होगी, जिसमें डिजिटल मीडिया का सत्र भी शामिल है। 

इसके बाद कोचों और कप्तानों का सम्मेलन, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शासी परिषद, जूनियर समिति और संबद्धता समिति की बैठक होगी। समारोह के अंतिम दिन पर कार्यकारी समिति की बैठक होगी।

इस कॉनक्लेव में विश्व के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट सत्रों में से एक को मजबूत करने और आईपीएल को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही बीसीसीआई को और अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने पर ही चर्चा होगी। 

ठाकुर ने इससे पहले अपने बयान में कहा, "ऐसा पहली बार हो रहा है कि बीसीसीआई चार-दिवसीय कॉनक्लेव का आयोजन कर रहा है, जिसमें सभी हितधारकों को एक ही स्थल पर आमंत्रित करने का और खेल सुधार पर सभी के विचारों को समझने का लक्ष्य है।"

बोर्ड के सचिव अजय शिरके ने कहा, "इस समारोह का अवधि इससे बेहतर नहीं हो सकती थी। हम अब सबसे रोमांचक क्रिकेट सत्र में कदम रखने की तैयारी में हैं और यह हर किसी को एक ही छत के नीचे लाने और उनके विचारों पर चर्चा कर लागू करने का बेहतरीन अवसर है।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement