जय शाह ने ICC चेयरमैन बनकर रचा इतिहास, बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड, अब छोड़ेगे BCCI
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) को मंगलवार को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया। इसके साथ ही वह आईसीसी के इतिहास से सबसे युवा चेयरमैन बन गए हैं। 35 वर्षीय शाह अब ग्रेग बार्कले की
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) को मंगलवार को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया। इसके साथ ही वह आईसीसी के इतिहास से सबसे युवा चेयरमैन बन गए हैं। 35 वर्षीय शाह अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिन्होंने तीसरी बार इस पद पर नहीं आने का फैसला किया है। जय शाह इसी साल 1 दिसंबर को मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।
शाह ने अपनी नियुक्ति पर कहा, "मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन के रूप में नामांकन से अभिभूत हूं।"
Trending
जय शाह ने कहा, “ मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं, जहां कई फॉर्मेट्स के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, तकनीकों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख आयोजनों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है।"
Jay Shah, The New ICC Head!#CricketTwitter #India #BCCI #ICC pic.twitter.com/2wM87Eh7j9
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 27, 2024
उन्होंने आगे कहा, “ हमें दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और नवाचार को भी अपनाना होगा। एलए 2028 ओलंपिक में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ का प्रतिनिधित्व करता है, और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आईसीसी प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति का मतलब है कि शाह को बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना पड़ेगा। बीसीसीआई के इस प्रमुख रोल में उनका कार्यकाल अगले साल खत्म होना था। बता दें कि 2016 से आईसीसी चेयरमैन एक स्वतंत्र पद बन गया है - जिसका अर्थ है कि एक रोल के लिए चुना गया शख्स एक साथ दो पदों पर नहीं रह सकता।
Congratulations to BCCI Honorary Secretary Mr. Jay Shah for being elected unopposed as the next Independent Chair of the International Cricket Council.@JayShah pic.twitter.com/sKZw4mdRvi
— BCCI (@BCCI) August 27, 2024