संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल के तीन स्थलों में से एक अबु धाबी ने अपने सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के कारण बीसीसीआई को एक तरह से असमर्थ कर दिया है। दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड इस समय यूएई की सरकारों से नियमों में नरमी बरतने को लेकर बात कर रहा है। कोविड-19 की समस्याओं के कारण ही बीसीसीआई ने अभी तक लीग का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है और आठों फ्रेंचाइजियों को भी इसके बारे में नहीं बताया है।
यूएई में मौजूद फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल कार्यक्रम के बारे में कुछ नहीं बताया है लेकिन हम फ्रेंचाइजियों के लिए आईपीएल मानो आज से ही शुरू है क्योंकि अगर इस बार आईपीएल नहीं होना होता तो बीसीसीआई हमें काफी पहले बता चुकी होती। फ्रेंचाइजियों ने टीमों पर काफी पैसा खर्च किया है। पॉजिटिव मामले लगातार आते जा रहे हैं।"
फ्रेंचाइजी अधिकारी ने बताया, "मुद्दा यह है कि अगर बीसीसीआई को आईपीएल रद्द करना है तो वो आज करे। वह 15 दिन बाद नहीं कर सकती। फ्रेंचाइजियां इस समय यूएई में हैं और उन्होंने अपनी टीम पर काफी पैसा खर्च किया है। साथ ही जब हमने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए बुलाया है तो हमें उन्हें पैसा देना होगा। टूर्नामेंट रद्द हो जाने पर हम खिलाड़ियों से यह नहीं कह सकते कि चूंकि आपने मैच नहीं खेले हैं तो हम आपको पैसा नहीं देंगे। इन सभी बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस समय बीसीसीआई अधिकारी दुबई, शरजाह और अबुधाबी की सरकारों से बात कर रहे हैं।"