Advertisement

भारतीय पुरुष और महिला टीमों के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, चार्टर प्लेन से मुंबई आएंगे खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दो जून को इंग्लैंड रवाना करने से पहले भारतीय पुरुष और महिला टीमों को चार्टर प्लेन से मुंबई लाएगी जहां खिलाड़ी क्वारंटीन में रहेंगे। भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली...

Advertisement
Cricket Image for  Bcci Takes Big Step For Indian Mens And Womens Teams That Players Will Come To Mu
Cricket Image for Bcci Takes Big Step For Indian Mens And Womens Teams That Players Will Come To Mu (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 19, 2021 • 08:41 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दो जून को इंग्लैंड रवाना करने से पहले भारतीय पुरुष और महिला टीमों को चार्टर प्लेन से मुंबई लाएगी जहां खिलाड़ी क्वारंटीन में रहेंगे। भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज और महिला टी 20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्विटर के जरिए इस खबर की पुष्टि की।

IANS News
By IANS News
May 19, 2021 • 08:41 PM

हरमनप्रीत ने ट्वीट कर कहा, "बीसीसीआई ने पुरुष और महिला टीमों को इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई भेजने के लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था की है।" मिताली ने बताया कि चार्टर प्लेन के अलावा खिलाड़ियों के लिए घर में ही नियमित रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए।

Trending

मिताली ने कहा, "इस महामारी के दौर में यात्रा करना चुनौतीपूर्ण है लेकिन बीसीसीआई ने हमारी सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां की है। मुंबई और इंग्लैंड के लिए चार्टर प्लेन तथा घर में आरटी-पीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की है।" भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है जिसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।

पुरुष टीम को 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इसके बाद उसे अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। कुछ खिलाड़ियों से बुधवार को मुंबई पुहंचने की संभावना है जबकि अन्य खिलाड़ी 24 मई को आ सकते हैं।

Advertisement

Advertisement