बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी आईपीएल टीमों को मंगलवार (13 मई) तक अपने-अपने वेन्यू पर रिपोर्ट करने को कहा है। इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार भारतीय बोर्ड ने सभी फ्रेचाइजियों को जानकारी दे दी है कि नया शेड्यूल बनाकर जल्द आईपीएल शुरू करने की प्लान बना रहे हैं। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को यह भी कहा है कि वे अपने विदेशी खिलाड़ियों को उनकी यात्रा प्लान के बारे में सूचित करें।
शुक्रवार (9 मई) को आईपीएल सस्पेंड होने के बाद अधिकतर विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ उसी शाम वापस अपने वतन लौट गए थे। अब सभी फ्रेंचाइजी उन्हें वापस बुलाने के इंतजाम कर रही हैं। माना जा रहा है बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को मंगलवार तक रिपोर्ट देने को इसलिए कहा है क्योंकि वह आईपीएल को निर्धारित तारीख 25 मई (फाइनल) पर ही पूरा करना चाहता है। बता दें कि सीजन में कुल 12 मुकाबले बचे हैं।
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र में इंडियन एक्सप्रैस से कहा, “ सभी फ्रेंचाइजियों को मंगलवार तक अपने-अपने वेन्यू पर रिपोर्ट करने के लिए कह दिया गया है। पंजाब का एक न्यूट्रल वेन्यू होगा, जिसपर फैसला होना अभी बाकी है। बोर्ड ज्यादा डबल हैडर करने का प्लान कर रहा है, जिससे आईपीएल तयम समय पर पूरा किया जा सके।”