नई दिल्ली, 12 जुलाई| बीसीसीआई और प्राइसवाटर हाउस कूपर्स बेंगलुरू एयरपोर्ट के पास 40 एकड़ जमीन में बन रही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्लान को तैयार करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं, लेकिन कोविड-19 के कारण काम धीमा पड़ गया है और इसी कारण बोर्ड कर्नाटक सरकार से प्लान को जमा करने के लिए नवंबर तक का समय मांगने वाला है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि प्लान को जमा करने की समय सीमा अक्टूबर है लेकिन बोर्ड कोरोनावायरस के कारण सरकार से नवंबर तक का समय मांगने जा रहा है।
अधिकारी ने कहा, "हमने पीडब्ल्यूसी की सेवाएं ली थीं और इस महामारी ने हमें पहले ही काफी नुकसान पहुंचा दिया है। हम अक्टूबर में कर्नाटक सरकार को प्लान जमा करने वाले थे क्योंकि यह औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड की जमीन है। लेकिन महामारी के कारण चीजों में देरी हो गई और अब हम नवंबर तक का समय मांगने वाले हैं।"