भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाना है लेकिन अभी से ही चौथे टेस्ट मैच का मुद्दा गर्माया हुआ है। भारतीय टीम के ब्रिसबेन में क्वारंटीन ना करने के मुद्दे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और अब बीसीसीआई भी इस मामले में एक्टिव नजर आ रहा है।
बीसीसीआई चाहता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन में होने वाले टेस्ट से पहले कोविड-19 के क्वारंटीन नियमों में छूट दे या चौथा टेस्ट मैच भी सिडनी में ही करवाया जाए। अगर इन दोनों में से कोई हल नहीं निकलता तो इस टेस्ट सीरीज को ही चार मैचों से घटाकर तीन मैचों की कर दिया जाए। अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम को नियमों में छूट दे भी देता है तो बीसीसीआई ये सब लिखित में चाहता है।
बीसीसीआई के हस्तक्षेप के बाद हमें देखने को मिल सकता है कि अजिंक्य रहाणे की टीम को ब्रिसबेन में किसी भी तरह का आइसोलेशन नहीं करना होगा। बीसीसीआई इसी हफ्ते इस मसले को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चर्चा करने वाला है।