बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नया मुख्य कोच नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस समय हर भारतीय फैन के मन में सिर्फ एक ही सवाल घूम रहा है और वो ये है कि राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का हेड कोच कौन होगा? ऐसे में इस रेस में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का आ रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई स्टीफन फ्लेमिंग, जो 2009 से पांच बार के आईपीएल चैंपियन को कोचिंग दे रहे हैं, को अगला हेड कोच बनाना चाहता है। सीएसके में उनका प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड भी उनके पक्ष में काम कर सकता है लेकिन फ्लेमिंग इस जिम्मेदारी के बारे में क्या सोच रहे हैं, ये सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि उन्हें हेड कोच बनने के लिए अप्लाई भी करना होगा और इस बारे में फिलहाल फ्लेमिंग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ऐसे में अगर फ्लेमिंग भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए अपनी इच्छा जताते हैं तो उन्हें सीएसके का साथ छोड़ना पड़ेगा। चेन्नई के अलावा, वो SA20 में जोबर्ग सुपरकिंग्स और मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपरकिंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स की दो अलग फ्रेंचाइजी) के भी कोच हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में चार सीज़न तक मेलबर्न स्टार्स को भी कोचिंग दी। इतना ही नहीं, फ्लेमिंग द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव के मुख्य कोच भी हैं।
Stephen Fleming may replace Rahul Dravid as Team India's head coach! pic.twitter.com/LObDqlAdLY
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 14, 2024