26 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाडी युवराज सिंह एक और विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। युवराज सिंह टी-10 लीग के तीसरे सीजन में मराठा अरेबियंस की टीम का हिस्सा होंगे। 10 ओवर के खेल वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवम्बर को यूएई में होगी। इसके सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 24 नवंबर को होगा।
Happy to announce that I will be playing for team @MarathaArabians in Abu Dhabi @T10League
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) October 26, 2019
Be there to cheer for my team and catch me in action at Abu Dhabi from 14 - 24 Nov! Looking forward to it .. @parvezkhan35 @sohailkhan @alitumbi#AalaReAala #marathaarabians
मराठा अरेबियंस की टीम दिग्गज खिलाड़ियों से भरी हुई है। टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाने वाले राशिद खान इसी टीम का हिस्सा हैं। उनके अलावा एलेक्स हेल्स, लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
आपको बता दें कि रिटायरमेंट के बाद युवराज सिंह ने कनाडा में आयोजित ग्लोबल टी-20 लीग का भी हिस्सा थे। अब युवी टी-10 लीग में भी अपनी भागीदारी देने वाले हैं।