एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने चौथे दिन गेंदबाजी से सबको चौंका दिया। मीडियम पेसर के तौर पर पहचाने जाने वाले वेबस्टर ने अचानक स्पिन का जिम्मा संभाला और एक ही सेशन में इंग्लैंड के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन बुधवार (7 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए गेमचेंजर साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में किसी विशेषज्ञ स्पिनर को नहीं खिलाया था और ऐसे में तेज गेंदबाज वेबस्टर ने अपनी पार्ट टाइम स्पिन से इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52वें ओवर की पहली ही गेंद पर वेबस्टर ने हैरी ब्रूक (42 रन) को एलबीडब्ल्यू कर अपना खाता खोला। इसके ठीक दो गेंद बाद विल जैक्स बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।