आईपीएल सीज़न 15 के शुरू होने में थोड़ा ही समय बाकी है, लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड कुछ अलग और कुछ नया ट्राई करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल त्रिनिदाद टी10 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान पोलार्ड को ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर पोलार्ड क्रिकेट जगत में अपनी पावरफुल बल्लेबाज़ी और मीडियम स्पीड की गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अब उन्हें ज्यादा गेंदबाज़ी करते हुए नहीं देखा जाता। पोलार्ड 34 साल के हो गए हैं, ऐसे में अब उनकी मीडियम पेस गेंदबाज़ी उतनी कारगार भी नहीं देखती जितनी पहले होती थी, ऐसे में अब पोलार्ड ने स्पिन गेंदबाज़ी की तरफ रूख कर लिया है।
दरअसल, त्रिनिदाद टी10 ब्लास्ट टूर्नामेंट का तीसरा मैच स्कारलेट आइबिस स्कॉर्चर्स और सौका किंग के बीच खेला गया था। सौका किंग की पारी के चौथे ओवर में पोलार्ड गेंदबाजी करने आए। किंग के लिए जूलियन और नरेन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। इस पूरे ओवर में पोलार्ड ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की और पाचंवी बॉल पर बल्लेबाज़ जूलियन को अपनी ऑफ स्पिन का शिकार भी बनाया। पोलार्ड ने इस बल्लेबाज़ को बोल्ड करते हुए पवेलियन की तरफ रवाना कर दिया, जिस वज़ह से अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।