Before MS Dhoni, Mohammad Azharuddin had played the helicopter shot; an old video surfaces on Twitte (Image Source: Google)
क्रिकेट के इतिहास में फैंस ने खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक जोड़दार शॉट खेलते हुए देखा होगा लेकिन एक ऐसा शॉ जिसे देखकर हर देश के हर वर्ग का क्रिकेट फैन झूम जाता है वो है भारत के पूर्व कप्ताव महेंद्र सिंह धोनी द्वारा खेले जाने वाला हैलीकॉप्टर शॉट।
ऐसे तो यॉर्रक लेंथ की गेंद को सबसे महफूज माना जाता है लेकिन धोनी ने इसपर भी छक्का लगाकर सबको दांतो तले उंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंन इस शॉट से शोएब अख्तर से लेकर मलिंगा तक और डेल स्टेन से लेकर ब्रेट ली तक सभी की गेंदो पर गगनचुंबी छक्का लगाया।
हालांकि अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें यह देखा जा रहा है कि एक बल्लेबाज ने धोनी से पहले ही हैलीकॉप्टर शॉट खेल लिया है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन है।