भारत को कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था और अब टीम दूसरे टेस्ट में वापसी की तैयारी में है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने टीम में दो बड़े बदलाव का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि शुभमन गिल के इंजर्ड होने से साईं सुदर्शन की वापसी लगभग पक्की है, जबकि अक्षर पटेल की जगह भी टीम को बदलाव करना चाहिए।
कोलकाता में हुए पहले टेस्ट को 30 रन से गंवाने के बाद टीम इंडिया शनिवार(21 नवंबर) से गुवाहाटी में खेल जाने वाले दूसरे और अहम टेस्ट की तैयारी में जुट चुकी है। इसी बीच पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर दो महत्वपूर्ण बदलाव सुझाए हैं। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल के इंजरी के चलते बाहर होने के बाद उनकी जगह युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन की टीम में वापसी लगभग तय है।
अश्विन सिर्फ एक बदलाव नहीं चाहते। उन्होंने अक्षर पटेल को बाहर कर नितीश कुमार रेड्डी को शामिल करने की भी बात कही। अश्विन का मानना है कि पहले से ही जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव जैसे तीन स्पिन विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में नितीश जैसे विकल्प से टीम को बेहतर बैलेंस मिलेगा।