एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में ट्रैविस हेड ने एक बार फिर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन हेड ने 163 रन की तूफानी पारी खेली। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे एक अजीब आंकड़े पर सवाल पूछा गया, तो उनका मजेदार जवाब सुनकर रिपोर्टर्स भी हंस पड़े। हेड का ये बेबाक अंदाज़ सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड ने एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार (6 जनवरी) को इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर कहर बरपाना जारी रखा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हेड ने 166 गेंदों में 163 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 518 रन बना लिए और इंग्लैंड पर 134 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
यह ट्रैविस हेड के टेस्ट करियर का 12वां शतक रहा, जबकि मौजूदा एशेज सीरीज में यह उनका तीसरा शतक था। पिछले तीन सालों में हेड के बल्ले से सबसे ज्यादा शतक निकले हैं, लेकिन एक बात जो अब भी उनके नाम के साथ जुड़ी हुई है, वह है दोहरा शतक न बना पाना।