ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग (Ben Cutting) ने अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में उन्होंने चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, वेस्टइंडीज के तीन, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका औऱ अफगानिस्तान का 1-1 खिलाड़ी है। बता दें कि 2016 आईपीएल चैंपियन का हिस्सा रहे कटिम 200 से ज्यादा टी-20 मैच खेल चुके हैं।
क्रिकट्रैकर से बातचीत में चुनी गई अपनी टीम में कटिंग ने क्रिस गेल औऱ रोहित शर्मा को बतौर ओपनर को चुना है। गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में 14000 से ज्यादा रन बनाए हैं वहीं रोहित ने बतौर कप्तान पांच आईपीएल के खिताब जीते हैं। विराट कोहली औऱ एबी डी विलियर्स को उन्होंने नंबर 3 और 4 पर रखा है।
उन्होंने एमएस धोनी को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है औऱ उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया है। धोनी ने भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कई आईपीएल ट्रॉफी जीतीं।