इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 129 गेंद में 16 चौको की मदद से 114 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 120 गेंद में शतक पूरा कर लिया था। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इस मामलें में एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग और टिम साउदी को पछाड़ दिया है।
गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी