VIDEO: BBL में आया बेन डकेट का तूफान, अकील हुसैन के 1 ओवर में लगाए 6 चौके
इंग्लैंड के ताबड़तोड़ ओपनर बेन डकेट ने बिग बैश लीग 2024-25 में धमाल मचा दिया है। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे मैच में एक ओवर में 6 चौके जड़ दिए।
जिस समय ज्यादातर क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में व्यस्त थे। उसी समय एक और मैच चल रहा था और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने उस मैच में एक नया कारनामा कर दिखाया। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग की जिसके 11वें मैच में सिडनी सिक्सर्स का सामना मेलबर्न स्टार्स से हो रहा है।
इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे बेन डकेट ने एक ही ओवर में लगातार छह चौके लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। इन 6 चौकों के साथ ही इस साल बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा पावरप्ले स्कोर भी बन गया। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बेन डकेट ने विपक्षी टीम के इस फैसले को गलत साबित करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत कर दी।
Trending
मेलबर्न की पारी के चौथे ओवर में अकील हुसैन गेंदबाजी करने आए और बेन डकेट ने उनके इस ओवर में ऐसी तबाही मचाई जिसे शायद ही वो कभी भूल पाएंगे। बेन डकेट ने हुसैन के इस ओवर की हर गेंद पर चौका लगाकर ओवर में 6 चौकों समेत कुल 24 रन बटोर लिए। वैसे तो इससे पहले भी कई बल्लेबाजों ने ये काम किया है, लेकिन हाल के दिनों में ये पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 चौके लगाए हैं।
Six fours in the one over!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 26, 2024
Ben Duckett is going off at the SCG - hitting Akeal Hosein for six fours in a row. #BBL14 pic.twitter.com/U0mZ9VjiSS
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मेलबर्न के लिए तीन ओवर की समाप्ति पर जो स्कोर 33 रन था, वो चौथे ओवर के बाद अचानक 57 पर पहुंच गया और ये बीबीएल में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि, आपको बता दें कि बीबीएल में पहला पावरप्ले सिर्फ चार ओवर का होता है, इसके बाद बचे हुए दो ओवर का पावरप्ले टीम 10 ओवर के बाद कभी भी ले सकती है। बेन डकेट ने इसके बाद भी अपनी पारी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया। आउट होने से पहले डकेट ने 29 गेंदों पर 68 रन बनाए। इस दौरान उनकी पारी में 2 छक्के और 10 चौके शामिल रहे। डकेट की इस पारी के चलते मेलबर्न की टीम ने अपने कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए।