जिस समय ज्यादातर क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में व्यस्त थे। उसी समय एक और मैच चल रहा था और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने उस मैच में एक नया कारनामा कर दिखाया। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग की जिसके 11वें मैच में सिडनी सिक्सर्स का सामना मेलबर्न स्टार्स से हो रहा है।
इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे बेन डकेट ने एक ही ओवर में लगातार छह चौके लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। इन 6 चौकों के साथ ही इस साल बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा पावरप्ले स्कोर भी बन गया। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बेन डकेट ने विपक्षी टीम के इस फैसले को गलत साबित करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत कर दी।
मेलबर्न की पारी के चौथे ओवर में अकील हुसैन गेंदबाजी करने आए और बेन डकेट ने उनके इस ओवर में ऐसी तबाही मचाई जिसे शायद ही वो कभी भूल पाएंगे। बेन डकेट ने हुसैन के इस ओवर की हर गेंद पर चौका लगाकर ओवर में 6 चौकों समेत कुल 24 रन बटोर लिए। वैसे तो इससे पहले भी कई बल्लेबाजों ने ये काम किया है, लेकिन हाल के दिनों में ये पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 चौके लगाए हैं।
Six fours in the one over!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 26, 2024
Ben Duckett is going off at the SCG - hitting Akeal Hosein for six fours in a row. #BBL14 pic.twitter.com/U0mZ9VjiSS