हेडिंग्ले में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने फील्डिंग करते हुए कुछ ऐसा कर दिया जिससे इंग्लिश फैंस की सांसें थम गई। दरअसल, फील्डिंग के दौरान डकेट ने एक तेज़ तर्रार थ्रो किया जो उनके ही साथी हैरी ब्रूक को जा लगा जिसके बाद वो दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
ये घटना तब घटी जब शोएब बशीर की एक गेंद ऋषभ पंत के बल्ले से लगकर विकेट के पीछे गई। शॉर्ट पॉइंट पर तैनात डकेट ने गेंद को झपटकर स्टंप की ओर जोरदार थ्रो किया, लेकिन गेंद ब्रूक की पसलियों में जा लगी। ब्रूक दर्द से कराह उठे, इंग्लैंड के कीपर जेमी स्मिथ और अन्य खिलाड़ी भी चिंता में पड़ गए। हालांकि, इसके बाद ब्रूक को उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया।
कुछ देर रुकने के बाद ब्रूक फिर से खेलने के लिए वापस आ गए, जिससे उन्हें ये साफ हो गया कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी थी। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) June 21, 2025