न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (Ben Foakes) बाईं हेमस्ट्रिंग में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह करीब तीन हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (26 मई) को एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
रविवार को ससेक्स के लिए खेलते हुए मिडलसेक्स के खिलाफ ओवल हुए मैच के बाद फोक्स ड्रेसिंग रूम में घूमते हुए जुराब पर फिसलकर चोटिल हो गए थे। ससेक्स की मेडिकल टीम उनका ख्याल रख रही है और वहीं रिहैबिलिटेशन पर काम करेगी।
फोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के सबसे बड़े दावेदार थे। उन्होंने अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं और कठिन परिस्थितियों मे अपनी बल्लेबाजी और विकेटीकीपिंग से प्रभावित किया है।