इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) SA20 2025 में एमएई केपटाउन (MI Cape Town) के लिए खेलेंगे। बता दें कि इस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास है। इसके अलावा अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) को भी टीम में शामिल किया गया है। स्टोक्स पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।
राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट भी टीम का हिस्सा हैं, जो पहले ही फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए थे। वहीं नुवाना तुषापा और क्रिस बेंजामिन को भी टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि स्टोक्स चोट के चलते फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। द हंड्रेड के मुकाबले के दौरान रन लेते हुए उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी। चोट के कारण आईपीएल 2024 और 2024 ना खेल पाने के बाद यह विदेशी लीग में स्टोक्स की वापसी होगी।
— MI Cape Town (@MICapeTown) August 14, 2024
MI Cape Town, today, announce the signing of overseas players ahead of the 2025 season. Read all about it here: https://t.co/JL2R8lTe2H #OneFamily #MICapeTown #SA20 pic.twitter.com/Ktde60NJ6J