Advertisement

स्टोक्स में दोबारा 258 रन बनाने की काबिलियत : कोच बेलिस

केपटाउन, 7 जनवरी (Cricketnmore) : इंग्लैड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस का मनना है कि टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 258 रनों की पारी को दोहराने की काबिलियत रखते हैं। अभी हाल ही

Advertisement
इंग्लैड क्रिकेट टीम
इंग्लैड क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2016 • 07:38 PM

केपटाउन, 7 जनवरी (Cricketnmore): इंग्लैड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस का मनना है कि टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 258 रनों की पारी को दोहराने की काबिलियत रखते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2016 • 07:38 PM

अभी हाल ही में ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स ने टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 250 रन बनाए थे। उन्होंने इसके लिए महज 198 गेंदों का सामना किया था।

Trending

अपनी शानदार पारी के बाद स्टोक्स ने कहा था, "मैं शायद दोबारा ऐसी पारी नहीं खेल पाऊं।"

लेकिन बेलिस ऐसा नहीं सोचते। एक पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर से गुरुवार को उन्होंने कहा, "यह आखिरी बार नहीं है। यह मुमकिन है कि स्टोक्स ऐसा दोबारा कर सकते हैं। वह अपने करियर के शीर्ष पर हैं।"

मैच के दौरान स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तेम्बा बवुमा को अपशब्द कहे थे। इस पर बेलिस ने स्टोक्स का बचाव किया है।

उन्होंने कहा, "वह जुनूनी खिलाड़ी हैं। अनुभव के साथ वह इन सब पर काबू पा लेंगे।"

इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच जीत कर श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement