एशेज 2023 के 5वें टेस्ट मैच के 5वें दिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारी गलती कर दी। उन्होंने फॉर्म में चल रहे दिग्गज ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) का कैच जश्न मनाने के चक्कर में छोड़ दिया। लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे आखिरी मैच में स्टोक्स की इस गलती की वजह से मेजबान टीम को मैच हार सकती हैं। इस हार की वजह से वो सीरीज भी हार जाएंगे।
लंच से ठीक पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा। स्टोक्स ने गेंद तो पकड़ ली लेकिन जश्न मनाते हुए उन्होंने गेंद को गिरा दिया, क्योंकि गेंद पर स्टोक्स का पूरा कंट्रोल नहीं था, इसलिए अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया। फिर कैच के बारे में अनिश्चित होने के बावजूद स्टोक्स ने रिव्यु लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैंस उनके इस रिव्यु की लेकर जमकर आलोचना कर रहे हैं। उस ओवर के बाद अंपायरों ने लंच ब्रेक कर दिया।
Out or not out? #EnglandCricket| #Ashes pic.twitter.com/q2XCJuUpxM
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
लंच ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 66 ओवर में 2 विकेट खोकर 238 रन था और उन्हें जीतने के लिए 146 रन की जरुरत है। लंच के समय स्टीव स्मिथ 40(61) और ट्रैविस हेड 31(53) रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 140 (249) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। ख्वाजा 72(145) और वॉर्नर ने 60(106) रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से 2 विकेट क्रिस वोक्स और एक विकेट मार्क वुड ने चटकाया। लंच ब्रेक के बाद बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया। है