Ben Stokes First man to score 2 centuries in successful run-chases in IPL history (Image Credit: BCCI)
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के धमाकेदार शतक (नाबाद 107) के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्था ने 18.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
बेन स्टोक्स ने 60 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए और इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टोक्स आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत में दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।