CSK की जीत में बेन स्टोक्स का क्या रोल था? स्टोक्स ने खुद दिया हंसने वाला जवाब
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। इस सीजन में बेन स्टोक्स भी चेन्नई की टीम का हिस्सा थे लेकिन वो चोट के चलते केवल दो ही मैच खेल पाए।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। सीएसके के लिए ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों जैसे बेन स्टोक्स के बिना ये खिताब जीता है। स्टोक्स को मिनी ऑक्शन में सीएसके ने 16.25 करोड़ रु में खरीदा था लेकिन वो चोट के चलते सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए।
चेन्नई के आईपीएल जीतने के बाद जब इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से पूछा गया कि आखिर चेन्नई की जीत में उनका योगदान क्या था तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने अपनी टीम सीएसके के लिए इस सीजन में 'जॉन टेरी की भूमिका' निभाई। स्टोक ने जिन जॉन टेरी का जिक्र किया शायद आप उनके बारे में नहीं जानते होंगे इसलिए आपको बता दें कि जॉन टेरी इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कोच हैं।
Trending
जॉन टेरी निलंबन के कारण बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 2012 में चैंपियंस लीग ट्रॉफी का फाइनल नहीं खेल पाए थे लेकिन जब उनकी टीम (चेल्सी) ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी उठाई तो टेरी ने भी चेल्सी की किट पहनकर एक खिलाड़ी के रूप में जश्न मनाया था। इस बार कुछ ऐसा ही बेन स्टोक्स ने भी किया वो खेले तो नहीं लेकिन सीएसके की जीत के बाद वो काफी खुश हुए होंगे।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें स्टोक्स ने आईपीएल में अपनी टीम की जीत में अपनी भूमिका पर चर्चा की और कहा, "मैंने आईपीएल जीतने में जॉन टेरी जैसी भूमिका निभा।" गौरतलब है कि स्टोक्स 16.25 करोड़ रुपये में सीएसके फ्रेंचाइजी में शामिल हुए थे, लेकिन पैर की उंगली में चोट के कारण वो केवल दो मैच खेले लेकिन आयरलैंड के खिलाफ वो पूरी तरह फिट होकर खेलने उतरे हैं। हालांकि, इस मैच में भी वो गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखे।