22 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल नीलामी में करोड़ों कमानें वाले बेन स्टो्क्स , क्रिस वोक्स और जॉस बटलर ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (21 फरवरी) को इसकी जानकारी दी। इन तीनों ने ये फैसला इसलिए लिया है कि वह ज्यादा से ज्यादा आईपीएल खेल सकें
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान इयॉन मॉर्गन और सलमी बल्लेबाज जेसन रॉय औऱ सैम बिलिंग्स को आईपीएल बीच में ही छोड़कर 1 मई को वापस वतन लौटना होगा। इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ दो वन डे मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका एक मैच ब्रिस्टल और एक लॉर्ड्स में होगा। टाइमल मिल्स और क्रिस जॉर्डन जो इंग्लैंड की वन डे टीम का हिस्सा नहीं हैं। ये दोनों पूरा आईपीएल खेलेंगे।
स्टोक्स,वोक्स और बटलर की गैरमौजूदगी में जॉनी बेयरस्टो और रिसी टॉप्ले को टीम में मौका मिल सकता है। जिससे वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।