इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। स्टोक्स ने 52 गेंदों में 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 99 रन की पारी खेली। स्टोक्स ने अपनी पारी के पहली 40 गेंद में सिर्फ 50 रन बनाए, लेकिन अगली 11 गेंदों में 49 रन ठोक डाले। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
पोलार्ड-मैथ्यूज की बराबरी
स्टोक्स भारत के खिलाफ एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले कीरोन पोलार्ड और एंजेलो मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ एक पारी में 10 छक्के जड़े हैं। एबी डी विलियर्स ने भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा 11 छक्के मारने का कारनामा किया है।
Thank You For The Entertainment Stokesy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 26, 2021
He Deserved That 100!
.
.#INDvsENG #indiancricketteam #teamindia #englandcricket #benstokes pic.twitter.com/2o8tK6VkzT
भारत के खिलाफ अनचाहा कारनामा
स्टोक्स भारत के खिलाफ वनडे में 99 रन पर आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले एलन लेंब (1982), मैथ्यू हेडन (2001), सनथ जयसूर्या (2001), और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2004) ने भारत के खिलाप यह अनचाहा कारनामा किया है। 17 साल बाद भारत के खिलाफ कोई खिलाड़ी इस फॉर्मेट में 99 पर आउट हुआ है।