Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिन पर हो सकती है पैसों की बारिश, IPL मिनी ऑक्शन में हो सकते हैं मालामाल (Ben Stokes (Twitter))
आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर के महीने में मिनी ऑक्शन हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन 4 खिलाड़ियों के नाम जिन पर इस साल मिनी ऑक्शन में खूब पैसों की बरसात हो सकती है। हमारी लिस्ट में 3 ऑल राउंडर शामिल हैं।
बेन स्टोक्स (Ben Stokes): इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर ने पिछले साल आईपीएल खेलने से मना कर दिया था, लेकिन इस बार वह मिनी ऑक्शन में अपना नाम भेजते नज़र आ सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में स्टोक्स ने इंग्लिश टीम में अहम भूमिका निभाई, बल्ले के साथ वह बहुत सारे रन नहीं बना सके लेकिन गेंदबाज़ी और फील्डिंग करते हुए उन्होंने फैंस के दिल जीता। स्टोक्स क्वालिटी ऑलराउंडर है और उन पर मिनी ऑक्शन में पैसों की बारिश होना तय है। वर्ल्ड कप में स्टोक्स ने 110 रन बनाए और 6 विकेट चटकाए।


