आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 137 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने दूसरी बार ट्रॉफी जीतने के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान को एक बार फिर धीमी शुरूआत मिली जिसके चलते अंत तक टीम रफ्तार नहीं पकड़ पाई और 140 का आंकड़ा भी दूर रह गया। हालांकि, इस मैच का आगाज़ इंग्लैंड के लिए काफी नर्वस वाला रहा।
इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टूर्नामेंट में एक बार फिर बेन स्टोक्स को पहले ओवर की जिम्मेदारी दी लेकिन पहली गेंद से ही स्टोक्स के हाथ-पांव फूले हुए दिखे। इस मैच की पहली गेंद ही नो बॉल हो गई और स्टोक्स के चेहरे पर शिकन साफ देखी जा सकती थी। इसके बाद अगली गेंद भी वाइड चली गई और ऐसा लगा कि शायद पाकिस्तान पहले ओवर से ही हावी हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि स्टोक्स ने शुरुआती दो गेंदें खराब डालने के बाद शानदार वापसी की।
मोहम्मद रिजवान पहली बॉल पर मिली फ्री हिट का भी फायदा नहीं उठा पाए और वो डॉट बॉल चली गई। वहीं, पहले ओवर के बाद इंग्लिश गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को रन बनाने की बिल्कुल भी आज़ादी नहीं दी। यहां तक कि युवा मोहम्मद हारिस भी पहली 5 गेंदें कनेक्ट नहीं कर पाए।