New Zealand vs England: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने एकबार फिर बैजबॉल क्रिकेट खेलकर फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में लगभग 6 रन प्रति ओवर के रनरेट से आक्रामक खेल खेलते हुए 325 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के एक फैसले ने सभी का ध्यान खींचा। बेन स्टोक्स ने 58.2 ओवर में 325 रनों के स्कोर पर पारी घोषित करने की घोषणा कर दी।
जिस वक्त बेन स्टोक्स ने पारी घोषित करने का फैसला किया उस वक्त ओली रॉबिंन्सन 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। बेन स्टोक्स द्वारा पारी को घोषित करना टेस्ट मैच क्रिकेट के इतिहास की पहली पारी का दूसरे सबसे जल्दी घोषणा करना है।
वहीं अगर पहले टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने जैक क्रॉली के रूप में जल्दी अपना पहला विकेट खो दिया था। लेकिन, इसके बाद बेन डकेट ने 84 रन की पारी से इंग्लैंड को ड्राइवर सीट पर ला दिया। बेन डकेट ने लगभग 150 की स्ट्राइक रेट के साथ अर्धशतक लगाया था। मेहमान टीम ने 12 ओवर के अंदर 80 रन के आसपास का स्कोर बना लिया था।
England declare on 325/9 in the 59th over of Day 1#ENGvNZ #NZvENG pic.twitter.com/9mM2WBKxeW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 16, 2023