Advertisement
Advertisement
Advertisement

'चीफ स्पोर्ट्स राइटर'? जर्नलिस्ट पर भड़के उठे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते द हंड्रेड से बाहर हो चुके हैं लेकिन एक जर्नलिस्ट ने उन पर काउंटी क्रिकेट से ज्यादा हंड्रेड को तवज्जो देने का आरोप लगाया जिस पर स्टोक्स भी अपना

Advertisement
'चीफ स्पोर्ट्स राइटर'? जर्नलिस्ट पर भड़के उठे बेन स्टोक्स
'चीफ स्पोर्ट्स राइटर'? जर्नलिस्ट पर भड़के उठे बेन स्टोक्स (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 17, 2024 • 02:19 PM

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते द हंड्रेड से बाहर हो गए हैं, इतना ही नहीं, बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के बाद स्टोक्स पूरी गर्मियों के लिए क्रिकेट एक्शन से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स को रविवार को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय चोट लग गई थी। उस मैच में बल्लेबाजी के दौरान वो तेजी से सिंगल लेने के लिए दौड़े लेकिन रन पूरा करने के बाद वो घायल हो गएा और अपने बाएं पैर को पकड़कर गिर गए। इसके बाद उन्हें बैसाखी के सहारे टीम डगआउट तक पहुंचाया गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 17, 2024 • 02:19 PM

अब स्टोक्स के बाहर होने के बाद एक पत्रकार ने स्टोक्स पर सवाल उठाया कि उन्होंने काउंटी क्रिकेट से ज्यादा द हंड्रेड को खेलने पर तवज्जो दी। इस जर्नलिस्ट का पोस्ट जैसे ही स्टोक्स तक पहुंचा, उन्होंने भी इस जर्नलिस्ट को फटकार लगाने में देर नहीं लगाई। स्टोक्स ने जिस जर्नलिस्ट को जवाब दिया वो यूके के एक पत्रकार स्कॉट विल्सन हैं।

Trending

विल्सन ने स्टोक्स पर काउंटी चैंपियनशिप को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया, साथ ही द हंड्रेड को 'सर्कस' करार दिया। विल्सन ने अपने पोस्ट में स्टोक्स पर निशाना साधते हुए लिखा, "तो बेन स्टोक्स को गर्मियों के दौरान डरहम के लिए कोई काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं है, लेकिन वो हंड्रेड के सर्कस में खेलने के लिए तैयार है, जिससे उसकी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है और वो गर्मियों के बाकी दिनों के लिए बाहर हो गया है। ये पूरी तरह से हास्यास्पद है।"

स्टोक्स ने विल्सन के इस कड़े रुख का करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने गर्मियों के दौरान डरहम के लिए तीन काउंटी चैम्पियनशिप मैचों में भाग लिया। स्टोक्स ने अपने जवाब में लिखा,"चीफ स्पोर्ट्स राइटर? मैंने इस साल डरहम के लिए 3 चैम्पियनशिप मैच खेले।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टोक्स अब पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ को अपनी संभावित वापसी के तौर पर देख रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में, ओली पोप श्रीलंका टेस्ट के लिए कप्तान होंगे। हैमस्ट्रिंग की चोट के लिए सामान्य रिकवरी का समय एक महीने का होता है, लेकिन इंग्लैंड कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहेगा, खासकर पाकिस्तान के महत्वपूर्ण टेस्ट मैचों को देखते हुए तो वो बिल्कुल जोखिम नहीं लेना चाहेंगे।

Advertisement

Advertisement