Ben Stokes Slams pitch condition after consecutive low scores IN IPL 2021 (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में अभी तक जितने भी मैच हुए है उसमें बहुत कम में ही बड़ा स्कोर देखने को मिला है। इस दौरान कई क्रिकेट दिग्गजों ने पिच को लेकर सावन उठाए है।
अगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को छोड़ दे तो चेन्नई में बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी हुई है। अगर केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले को छोड़ दे तो ऐसा एक भी मैच नहीं हुआ है जिसमें एक पारी का स्कोर 200 के पार गया हो। वह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था। वानखेड़े में पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में पंजाब की टीम मैदान पर संघर्ष करते हुए नजर आई।
इसी क्रम में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईपीएल में खराब पिचों की हालत को देखकर एक ट्वीट किया और उसकी आलोचना की है।