Advertisement

VIDEO : बेन स्टोक्स ने उड़ाए विराट कोहली के होश, बिना खाता खोले पवेलियन लौटे भारतीय कप्तान

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में इंग्लिश टीम ने वापसी कर ली है। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने भारत के तीन विकेट सिर्फ 41 रनों पर चटका दिए हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : बेन स्टोक्स ने उड़ाए विराट कोहली के होश, बिना खाता खोले पवेलियन लौटे भारती
Cricket Image for VIDEO : बेन स्टोक्स ने उड़ाए विराट कोहली के होश, बिना खाता खोले पवेलियन लौटे भारती (Image Source: Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 05, 2021 • 11:27 AM

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में इंग्लिश टीम ने वापसी कर ली है। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने भारत के तीन विकेट सिर्फ 41 रनों पर चटका दिए हैं। इन तीन विकेटों में सबसे बड़ा विकेट भारतीय कप्तान विराट कोहली का था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 05, 2021 • 11:27 AM

विराट का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश नजर आ रहा है और ये सिलसिला इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी जारी रहा। विराट के खराब फॉर्म का आलम ये रहा कि चौथे टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए।

Trending

विराट को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। विराट को स्टोक्स ने जिस तरह से आउट किया उसे देखकर विराट हक्के-बक्के रह गए। स्टोक्स की शॉर्ट ऑफ लैंग्थ गेंद ने काफी उछाल लेते हुए विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बेन फोक्स के दस्तानों में चली गई।

विराट के आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और खुद विराट कोहली भी हैरान रह गए। कुल मिलाकर स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में विराट को पांचवीं बार आउट किया। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम इस मैच में किस तरह से वापसी करती है।

Advertisement

Advertisement