Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: पैड पर गेंद लगते ही चल पड़े स्टोक्स, अंपायर की तरफ देखा तक नहीं

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो रविंद्र जडेजा की गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

Advertisement
WATCH: पैड पर गेंद लगते ही चल पड़े स्टोक्स, अंपायर की तरफ देखा तक नहीं
WATCH: पैड पर गेंद लगते ही चल पड़े स्टोक्स, अंपायर की तरफ देखा तक नहीं (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 23, 2024 • 12:41 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाज पहले ही सेशन में घुटने टेकते दिखे। पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवा दिए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 112 रनही लगे थे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 23, 2024 • 12:41 PM

इस सेशन में बेन स्टोक्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे और जिस गेंद पर वो आउट हुए उसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। जडेजा लंच से पहले आखिरी ओवर कर रहे थे और उनके इस ओवर की पहली ही गेंद काफी नीची रही और गेंद स्टोक्स के बल्ले को मिस करते हुए उनके जूते पर जा लगी। स्टोक्स विकेटों के बिल्कुल सामने थे और यही कारण था कि उन्होंने अंपायर की तरफ देखे बिना ही पवेलियन की तरफ चलना शुरू कर दिया।

Trending

रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद स्टोक्स क्रीज पर आए थे और इंग्लिश टीम को अपने कप्तान से काफी उम्मीदें थी लेकिन स्टोक्स बदकिस्मत रहे कि उन्हें एक बहुत नीची गेंद मिली जिसके आगे वो कुछ नहीं कर सकते थे। स्टोक्स की जगह अगर कोई और बल्लेबाज भी होता तो वो भी शायद इस गेंद पर आउट हो जाता।

बेन स्टोक्स का विकेट देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: Live Score

स्टोक्स के इस गेंद पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर भी रांची की पिच को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, अभी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बाकी है ऐसे में हो सकता है कि जो लोग अभी पिच पर सवाल उठा रहे हैं वो भारतीय पारी के बाद अपने विचार बदल दें। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में ही पिच को लेकर तस्वीर साफ हो पाएगी।

Advertisement

Advertisement