इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 329 रनों का स्कोर बना लिया है। हालांकि, भारतीय पारी के दौरान एक मज़ेदार दृष्य भी देखने को मिला जब शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और बेन स्टोक्स गेंदबाज़ी कर रहे थे।
ये घटना उस समय घटित हुई जब शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और भारतीय पारी का 45वां ओवर बेन स्टोक्स कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ने आगे बढ़कर स्टोक्स को सीधा छक्का लगा दिया। शार्दुल का छक्का देखकर स्टोक्स हैरान रह गए और वो शार्दुल के पास पहुंचकर उनका बल्ला चैक करने लगे।
दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मज़ेदार घटना कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही मिनटों में ये वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।
SHARDUL THAKUR WICKET !!! #INDvsENG #INDVENG #HardikPandya #RishabhPant #ShardulThakur #Krunalpandya #IndiavsEngland #Holi #HappyHoli #ViratKohli #Wood #India pic.twitter.com/PWP0LQY7bj
— (@AyushAn99270824) March 28, 2021