IPL 2022 Mega Auction: क्रिस गेल-जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार खिलाड़ी रहेंगे नदारद, इन खिलाड़ियों का बेस प्राइज है सबसे ज्यादा
बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट, क्रिस गेल, सैम कुरेन और मिचेल स्टार्क जैसे स्टार खिलाड़ी इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग से नदारद रह सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन के
बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट, क्रिस गेल, सैम कुरेन और मिचेल स्टार्क जैसे स्टार खिलाड़ी इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग से नदारद रह सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए अपने नाम नहीं दिए हैं।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए 1214 क्रिकेटरों ने रजिस्टर्ड कराया हैं, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं। 41 एसोसिएट देशों के 270 कैप्ड और 903 अनकैप्ड खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं। जिनकी लिस्ट सभी 10 फ्रेंचाइजियों को भेज दी गई है। ऑक्शन से दो दिन पहले आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल उन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी, जिन पर बोली लगेगी।
Trending
2 करोड़ वाले बेस प्राइस की लिस्ट में कुल 49 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें 17 भारतीय और 32 विदेशी खिलाड़ी हैं। जिसमें डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशान किशन, सुरेश रैना, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, कागिसो रबाडा और ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
Players who have set their base price at ₹ 2 Crs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 22, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction pic.twitter.com/od08XYCVG2
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
मेगा ऑक्शन से पहले 10 टीमों ने कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें पुरानी 8 टीमों ने कुल 27 और दो नई टीमों ने 3-3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके लिए फ्रेंचाइजियों ने कुल 338 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
रिटेन खिलाड़ी और ऑक्शन के लिए बचा हुआ पर्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया और उसके पर्स में 48 करोड़ रुपये बचे हैं।
मुंबई इंडियंस ने ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया और उसके पर्स में 48 करोड़ रुपये बचे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया और उसके पर्स में 48 करोड़ रुपये बचे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया और उसके पर्स में 47.5 करोड़ रुपये बचे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पर्स में 57 करोड़ रुपये बचे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पर्स में 62 करोड़ रुपये बचे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पर्स में 68 करोड़ रुपये बचे हैं।
पंजाब किंग्स ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पर्स में 72 करोड़ रुपये बचे हैं।
लखनऊ की टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पर्स में 59.8 करोड़ रुपये बचे हैं।
अहमदाबाद की टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पर्स में 53 करोड़ रुपये बचे हैं।