बंगाल क्रिकेट संघ ()
कोलकाता, 23 जुलाई (CRICKETNMORE): बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने शनिवार को पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल बोस को साल 2015-16 के कार्तिक बोस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा। शनिवार को सीएबी के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की गई। अनुष्का ने दिया कोहली को विराट धोखा, किसी और संग कर ली शादी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज बोस को कई तरह के शॉट्स खेलने के लिए जाना जाता था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक ही एकदिवसीय मैच खेला था। इसके अलावा उन्होंने 1973 में श्रीलंका के खिलाफ एक अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 73 और 17 रन बनाए थे।
उन्होंने 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 3,757 रन बनाए थे और ऑफ स्पिनर के तौर पर 72 विकेट अपने नाम किए थे।