Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अगले 3 सालों में मेरी टीम से 5-6 खिलाड़ी इंडिया के लिए खेलेंगे'

Bengal Head Coach Arun Lal says 5-6 players will play for India in upcoming 3 years : बंगाल के हेड कोच अरुण लाल ने अपने घरेलू खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 16, 2022 • 16:50 PM
Cricket Image for 'अगले 3 सालों में मेरी टीम से 5-6 खिलाड़ी इंडिया के लिए खेलेंगे'
Cricket Image for 'अगले 3 सालों में मेरी टीम से 5-6 खिलाड़ी इंडिया के लिए खेलेंगे' (Image Source: Google)
Advertisement

बंगाल के मुख्य कोच अरुण लाल का मानना ​​है कि उनकी टीम के कम से कम पांच से छह खिलाड़ी अगले तीन साल के अंदर भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। अरुण लाल की कोचिंग की बात करें तो उनके कार्यकाल में ही बंगाल ने 2020 में 13 साल के अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक का सफर तय किया था।

उस दौरान पूरे टूर्नामेंट में बंगाल की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली टीम को सौराष्ट्र के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस सीज़न में, बंगाल ट्रॉफी उठाने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रहा है और टीम अब व्यक्तिगत प्रतिभा पर निर्भर नहीं है। कई खिलाड़ी अब मैच जिताऊ योगदान दे रहे हैं, जो टीम की एकजुटता और दृढ़ विश्वास की गवाही देता है।

Trending


अरुण लाल ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'बहुत से खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं। इस स्तर पर बंगाल क्रिकेट के दो मुख्य उद्देश्य हैं - एक प्रमुख ट्राफियां जीतना और दूसरा भारत ए और वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम के लिए एक मजबूत लाइनअप तैयार करना। मुकेश कुमार को जरूर इंडियन टीम में मौका मिलना चाहिए था। जबकि शाहबाज अहमद भी राष्ट्रीय कॉल-अप अर्जित करने के करीब हैं।'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'यहां तक ​​​​कि आकाश दीप के पास भी एक बड़ा मौका है क्योंकि वो इस समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं और वो गेंद को बहुत अच्छी तरह से मूव करते हैं। दरअसल, जब बीच के ओवरों में गेंद पुरानी हो जाती है, तो वो देश के किसी भी गेंदबाज की तरह अच्छा है। अभिमन्यु पहले से ही लिस्ट में शामिल है। बल्लेबाजों में, मुझे लगता है कि अभिषेक पोरेल एक और बड़ा खिलाड़ी है। कुल पांच या छह खिलाड़ी हैं, जो आने वाले तीन सालों में आपको भारत के लिए खेलते दिख सकते हैं।'


Cricket Scorecard

Advertisement