Cricket Image for बंगाल रणजी टीम के खिलाड़ी और कोच हुए कोविड पाज़िटिव (Image Source: Google)
बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम के कई खिलाड़ी और टीम के सहायक कोच कोविड टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं। खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को उनके प्रशिक्षण सत्र को रद्द करना पड़ा, जिससे खिलाड़ियों को करारा झटका लगा है।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने बयान में कहा, "कोविड महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कैब ने सभी बंगाल खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, जिसमें कुछ खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए उन्हें क्वारंटीन किया गया है।"
खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने की वजह से बंगाल का मुंबई टीम के खिलाफ होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है। अभी यह तय नहीं है कि बंगाल दूसरे अभ्यास मैच में भाग लेगा या नहीं।