दृष्टिहीन टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी करेगा बेंगलुरू
बेंगलुरू, 20 जनवरी | इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाले दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप की मेजबानी बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली है। इस बात की घोषणा दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने शुक्रवार को की। विश्व कप की
बेंगलुरू, 20 जनवरी | इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाले दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप की मेजबानी बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली है। इस बात की घोषणा दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने शुक्रवार को की। विश्व कप की शुरुआत 30 जनवरी से होगी। इस टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी। VIDEO: धोनी ने अपने दोस्त युवराज के लिए लाइव मैच में दिखाया "दोस्ताना", OUT होने से बचाया
सीएबीआई के अध्यक्ष माहंतेश जीके ने कर्नाटक क्रिकेट संघ (केएससीए) का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है। माहंतेश ने कहा, "मैं केएससीए का एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम को फाइनल की मेजबानी करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा तादाद में विश्व कप देखने आएं।"
विश्व कप के लीग मैच छह से नौ फरवरी के बीच खेले जाएंगे जबकि 11 फरवरी को सेमीफाइनल और फाइनल मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। उन्होंने कहा, "टूर्नामेंट का बजट आठ करोड़ है लेकिन अभी भी हमें 40 प्रतिशत की कमी है। दृष्टिहीन क्रिकेट को बदलाव की जरूरत है और कई प्रायोजक इसके लिए आगे आ रहे हैं। हम टूर्नामेंट को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं।" मौजूदा विजेता भारत बांग्लादेश के खिलाफ नई दिल्ली के आईआईटी मैदान में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। योगराज सिंह ने गिरगिट की तरह रंग बदले, कहा मैंने माफ किया धोनी को..
Trending