Marnus Labuschagne (Image Source: IANS)
दुबई, 14 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने ताजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी नंबर वन उपलब्धि में एक और इजाफा करते हुए भारत के लीजेंड विराट कोहली की आल टाइम रेटिंग की बराबरी कर ली है।
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर वन पर मौजूद लाबुशेन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से अपने रैंकिंग अंकों में और इजाफा किया है।
28 वर्षीय लाबुशेन ने दो मैचों की सीरीज में 502 रन बनाये और एडिलेड में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 163 रन की अपनी शानदार पारी से 937 रेटिंग अंकों के साथ कोहली की बराबरी पर पहुंच गए।