चेन्नई, 20 दिसम्बर | इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में सोमवार को तिहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने इस पारी को अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है। नायर तिहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 303 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 759 रनों का रिकॉर्ड स्कोर हासिल किया।
कोहली ने अपने फैन्स के नाम एक खास संदेश दिया साथ ही कप्तानी को लेकर किया ये खुलासे
नायर का तिहरा शतक पूरा होते ही भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 759 रनों पर घोषित कर दी। नायर ने अपनी इस बेहतरीन पारी में 381 गेंदों का सामना किया और 32 चौके तथा एक छक्का लगाया। नायर ने लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर चौका लगाकर अपना तिहरा शतक पूरा किया। करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे नायर का यह पहला टेस्ट शतक था और पहले शतक के तौर पर तीहरा शतक लगाने वाले वह दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। नायर से पहले वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए दो तिहरे शतक लगाए थे जिसमें से एक शतक इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया गया था।
करूण नायर की पारी देखकर इमोशनल हुए कपिल देव, मैच के बाद रो पड़े: VIDEO
दिन का खेल खत्म होने के बाद नायर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह मेरे जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी है। मैच के दौरान राहुल, अश्विन और जडेजा के साथ कई ऐसे मौके आए जब मुझे अलग तरीके से खेलना पड़ा। मैं उनका मेरा साथ देने और मुझे प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। पहला शतक हमेशा ही महत्वपूर्ण होता है और मुझे लगता है कि मैने जब अपना पहला शतक बनाया तो मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं था। मैं सिर्फ अपने शॉट खेल रहा था।"
कर्नाटक के इस बल्लेबाज की यह उपलब्धि उनके मात-पिता की मौजूदगी में और भी खास हो गई। उनके माता-पिता मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे। नायर ने उन पर विश्वास करने के लिए टीम प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया। नायर ने कहा, "मेरे पिता मेरे ज्यादातर मैच देखते हैं। मुझ पर इसको लेकर कोई दवाब नहीं था। मैं शुक्रगुजार हूं कि वह यहां मेरा मैच देखने आए। मुझे लगता है कि उन्हें मुझ पर गर्व होगा।"