140 किलो वजनी रहकीम कॉर्नवाल ने रचा इतिहास, भारत की धरती पर बनाया यह खास रिकॉर्ड !
27 नवंबर। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अफगनिस्तान की पूरी टीम 187 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने गजब की गेंदबाजी की और 7 विकेट लेने में सफल रहे। रहकीम कॉर्नवाल
27 नवंबर। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अफगनिस्तान की पूरी टीम 187 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने गजब की गेंदबाजी की और 7 विकेट लेने में सफल रहे।
रहकीम कॉर्नवाल की घातक गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि अफगानिस्तान की पूरी टीम पहले पारी में 187 रन पर सिमट गई। कप्तान जेसन होल्डर ने 2 विकेट चटकाने में सफलता पाई है।
Trending
अफगानिस्तान की ओर से जावेद अहमदी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इसके साथ - साथ अफसर ज़ज़ई 32 और अमीर हमजा ने 34 रन बनाए। इस समय वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी शुरू कर चुकी है। वेस्टइंडीज ने अबतक 1 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं।
Best Test bowling by spin bowlers in India (by non Indians)
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 27, 2019
8/50 - Nathan Lyon, Bengaluru in 2017
8/215 - Jason Krejza, Nagpur in 2008
7/49 - Hedley Verity, Madras in 1934
7/72 - Richie Benaud, Madras in 1956
7/75 - Rahkeem Cornwall, Lucknow, today#AFGvWI