Beth Mooney. (Crdit : ICC/twitter) (Image Source: IANS)
डी.वाई पाटिल स्टेडियम में शुक्रवार को पहले टी20 मैच में सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की तूफानी पारी (57 रन पर नाबाद 89) ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को भारत महिला टीम पर नौ विकेट से जीत दिलाई और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इस जीत का मतलब है, ऑस्ट्रेलिया इस साल खेल के किसी भी प्रारूप में एक भी मैच नहीं हारा है। टी20ई में यह 12 मैचों में उनकी नौवीं जीत थी, जिसमें तीन मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला।
दीप्ति शर्मा (15 गेंदों पर नाबाद 36 रन) और ऋचा घोष (20 गेंदों पर 36 रन) की तेजतर्रार पारियों ने भारत को 20 ओवरों में 172/5 के स्कोर पर पहुंचा दिया। दीप्ति और ऋचा के अलावा, शेफाली वर्मा (10 गेंदों पर 21), स्मृति मंधाना (22 गेंदों पर 28) और हरमनप्रीत कौर (23 गेंदों पर 21 रन) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारियों में नहीं बदल सके।