Advertisement
Advertisement
Advertisement

रवि शास्त्री ने बताया क्रिकेट की वापसी के बाद वर्ल्ड कप या द्विपक्षीय सीरीज में से किसके पक्ष में हैं

नई दिल्ली, 16 मई | भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि एक बार जब क्रिकेट वापस आए तो पूरे वर्ल्ड का ध्यान द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर होना चाहिए। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मार्च

Advertisement
Ravi Shastri
Ravi Shastri (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 16, 2020 • 09:53 AM

नई दिल्ली, 16 मई | भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि एक बार जब क्रिकेट वापस आए तो पूरे वर्ल्ड का ध्यान द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर होना चाहिए। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मार्च से ही क्रिकेट बंद है। इस बीमारी के कारण ही द्विपक्षीय सीरीज के अलावा आईपीएल जैसे घरेलू टूर्नामेंट भी रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही इसी साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 16, 2020 • 09:53 AM

शास्त्री का कहना है कि इस समय वर्ल्ड में होने वाले तमाम अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स पर ध्यान देने के बजाय सभी क्रिकेट बोडरें को घरेलू क्रिकेट की वापसी पर जोर देना चाहिए।

Trending

शास्त्री ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं इस समय वर्ल्ड में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स पर ध्यान नहीं दूंगा। घर में रहिए और यह सुनिश्चित करिए की घरेलू क्रिकेट सामान्य स्थिति में लौट आए। सभी स्तरों पर क्रिकेट चाहे वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर हो या प्रथम श्रेणी.. सभी मैदान पर वापसी करेंगे।"

कोच ने कहा, "यह सबसे अहम चीज है। दूसरी बात, क्रिकेट को द्विपक्षीय सीरीज से शुरू करें। अगर हमें (भारत) वर्ल्ड कप की मेजबानी और द्विपक्षीय टूर में से किसी एक चुनना पड़ेगा तो हम द्विपक्षीय सीरीज को चुनेंगे।"

उन्होंने कहा, "बजाय इसके कि 15 टीम आएं बेहतर होगा कि एक टीम आए और एक-दो मैदानों पर द्विपक्षीय सीरीज खेले।"

शास्त्री ने कहा, "यह हर देश के लिए घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देने का मौका है और इसे ही सबसे ज्यादा अहमियत दी जानी चाहिए।"
 

Advertisement

Advertisement