BHK vs UHY, Dream11 Prediction: पीटर ट्रेगो को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी अपनी Dream Team में करें (BHK vs UHY Dream11 Prediction)
BHK vs UHY, Dream11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का 12वां मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार, 01 दिसंबर को मोलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू में खेला जाएगा। इस मुकाबला में आप पीटर ट्रेगो पर दांव खेल सकते हैं।
इस टूर्नामेंट में पीटर ट्रेगो अब तक गज़ब की फॉर्म में नजर आए हैं। ये हरफनमौका खिलाड़ी अब तक टूर्नामेंट में तीन मैचों में 56 की औसत और 211.32 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुका है। इतना ही नहीं उन्होंने तीन विकेट भी झटके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप इरफान पठान या ड्वेन स्मिथ को चुन सकते हैं।
BHK vs UHY Match Details: