नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बनने पर भारतीय टीम गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को परंपरा के तौर पर शैंपेन की बोतल दिए जाने पर उनके पिता ने नाराजगी जताई है।
पांच टेस्टों की सीरीज में भारत को 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के लिये तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। भुवी को उनके प्रदर्शन के लिये परंपरा के तौर पर शैंपेन की बोतल और चेक देकर सम्मानित किया गया। इस सीरीज में इंग्लिश कोच पीटर मूर्स ने भुवी को भारतीय टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुना था।
लेकिन 24 साल के भुवी के पिता किरण पाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने टेस्ट मैच के बाद सेरेमनी देखी। भारतीय टीम की बड़े अंतर से इस हार पर मैं दुखी हूं लेकिन उससे भी अधिक दुख मुझे भुवनेश्वर के मैन ऑफ द सीरीज बनने का है।