Advertisement
Advertisement
Advertisement

भुवनेश्वर को मैन ऑफ द सीरीज के तौर पर शैंपेन दिए जाने पर पिता ने जतायी नाराजगी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बनने पर भारतीय टीम गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार

Advertisement
Bhuwneshwar Kumar
Bhuwneshwar Kumar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2015 • 08:37 PM

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बनने पर भारतीय टीम गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को परंपरा के तौर पर शैंपेन की बोतल दिए जाने पर उनके पिता ने नाराजगी जताई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2015 • 08:37 PM

पांच टेस्टों की सीरीज में भारत को 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के लिये तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। भुवी को उनके प्रदर्शन के लिये परंपरा के तौर पर शैंपेन की बोतल और चेक देकर सम्मानित किया गया। इस सीरीज में इंग्लिश कोच पीटर मूर्स ने भुवी को भारतीय टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुना था।

Trending

लेकिन 24 साल के भुवी के पिता किरण पाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने टेस्ट मैच के बाद सेरेमनी देखी। भारतीय टीम की बड़े अंतर से इस हार पर मैं दुखी हूं लेकिन उससे भी अधिक दुख मुझे भुवनेश्वर के मैन ऑफ द सीरीज बनने का है।

सिंह ने कहा कि मेरा बेटा अभी उम्र में काफी छोटा है और उसे नहीं पता कि इस शैंपेन की बोतल का क्या करना है। भुवी न ही सिगरेट पीता है और न ही शराब को छूता है। मुझे नहीं लगता है कि शैंपेन दी जाने की यह परंपरा किसी अन्य देश के लिए भी होनी चाहिए। इसे रोका जाना चाहिए।

हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मीडिया निदेशक कॉलिन गिब्सन ने कहा कि यह एक परंपरा है और इंग्लैंड के अलावा अन्य देशों में भी इसी परंपरा का पालन किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement