Advertisement

हैप्पी बर्थडे भुवनेश्वर कुमार: जब 19 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर को था थर-थर कपाया

स्विंग किंग के नाम से मशहूर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनसे जुड़ी दिलचस्प जानकारी।

Advertisement
Cricket Image for Bhuvneshwar Kumar Birthday Some Intresting Facts Related To Swing King
Cricket Image for Bhuvneshwar Kumar Birthday Some Intresting Facts Related To Swing King (Bhuvneshwar Kumar)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 05, 2023 • 12:01 PM

Bhuvneshwar Kumar Age: 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे Bhuvneshwar Kumar आज अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। गेंद को स्विंग कराने में महारथ हासिल किए हुए इस गेंदबाज को दुनिया 'स्विंग किंग' के नाम से जानती है। उत्तर प्रदेश के इस लड़के ने देश-विदेश में अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया का नाम ऊंचा किया है। भुवनेश्वर कुमार से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी है जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। क्या आपको पता है कि महज 19 साल की उम्र में भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट किया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 05, 2023 • 12:01 PM

बात साल 2008-09 के रणजी सीजन की है। सचिन तेंदुलकर उस वक्त अपनी प्राइम फॉर्म में थे जहां इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को उन्हें आउट करने में दिक्कत हो रही थी वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें थर-थर कपा दिया। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पैर तक नहीं चले और वो डक पर आउट हो गए।

Trending

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी गेंदबाज ने सचिन तेंदुलकर को 0 पर पवेलियन भेजा था। इस मैच के बाद से भुवनेश्वर कुमार ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम इंडिया के लिए तमाम मैच जिताऊ प्रदर्शन किए।

यह भी पढ़ें: सिराज और उमरान मलिक को ट्रोल करने से पहले देख लें ये खूबसूरत तस्वीर

भुवनेश्वर कुमार के नाम टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का भी रिकॉर्ड है। भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल में 10 मेडन ओवर फेंके हैं इसके बाद नंबर जसप्रीत बुमराह का आता है जिनके नाम 9 मेडन ओवर हैं। भुवनेश्वर कुमार के ओवरऑल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अबतक 21 टेस्ट 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में 63 वनडे में 141 और टी20 में 90 विकेट इस खिलाड़ी के नाम हैं।

Advertisement

Advertisement