Bhuvneshwar Kumar Age: 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे Bhuvneshwar Kumar आज अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। गेंद को स्विंग कराने में महारथ हासिल किए हुए इस गेंदबाज को दुनिया 'स्विंग किंग' के नाम से जानती है। उत्तर प्रदेश के इस लड़के ने देश-विदेश में अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया का नाम ऊंचा किया है। भुवनेश्वर कुमार से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी है जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। क्या आपको पता है कि महज 19 साल की उम्र में भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट किया था।
बात साल 2008-09 के रणजी सीजन की है। सचिन तेंदुलकर उस वक्त अपनी प्राइम फॉर्म में थे जहां इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को उन्हें आउट करने में दिक्कत हो रही थी वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें थर-थर कपा दिया। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पैर तक नहीं चले और वो डक पर आउट हो गए।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी गेंदबाज ने सचिन तेंदुलकर को 0 पर पवेलियन भेजा था। इस मैच के बाद से भुवनेश्वर कुमार ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम इंडिया के लिए तमाम मैच जिताऊ प्रदर्शन किए।