Bhuvneshwar Kumar v Pakistan (© IANS)
23 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार के पास पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर 4 राउंड के तीसरे मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
भुवनेश्वर अगर इस मुकाबले में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। भुवी ने अब तक 90 वनडे मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं। वह वनडे में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
मजेदार बात यह है कि भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला वनडे विकेट हासिल किया था।