आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें RCB के स्टार तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सिर्फ एक विकेट चटकाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार के पास आईपीएल के इतिहास का सबसे कामियाब तेज गेंदबाज़ बनने का सुनहरा मौका है।
आईपीएल के नंबर-1 तेज गेंदबाज़ बनेंगे भुवनेश्वर
35 वर्षीय भुवनेश्वर आईपीएल में 178 मैचों में 183 विकेट चटका चुके हैं। इसी के साथ अब वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में बतौर तेज गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने ये कारनामा आईपीएल में 161 मैच खेलते हुए किया था।